भारत आत्मनिर्भर हो रहा है | किसानों के खेतों में बिजली से चलने वाले ट्रेक्टर का इंतजार अब ख़त्म होने वाला है | जी हाँ, मध्य प्रदेश के बुदनी में इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर का सफल परिक्षण किया गया है | अब ट्रेक्टर को चलाने के लिए डीजल की जरूरत नहीं होगी | किसान अपने घर की बिजली से ट्रेक्टर को चला सकेंगे |
पास हुआ ट्रेक्टर पर्यावरण के अनुकूल है तथा किसी प्रकार का प्रदुषण भी नहीं छोड़ेगा | इससे वातावरण का संरक्षण होगा | इसका व्यावसायिक उपयोग ठीक से हो, इसकी क्षमता उतनी हो जितनी ट्रेक्टर में होनी चाहिए इन सब का परिक्षण केंद्र पर किया गया तथा इसे फिट होने का प्रमाणपत्र भी प्राप्त हुआ है |
पिछले कुछ वर्षों में भारत में व्यापर को लेकर उदारीकरण की नीति चल रही है | सरकार द्वारा नए नए उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए अनेक कदम उठाये जा रहे हैं | घरेलु वस्तुओं में गुणवत्ता हो तथा विश्व के बाज़ार में वह प्रतिस्पर्धा दे पायें इसके लिए सरकार द्वारा प्रोत्साहन दिया जा रहा है | इसीलिए सरकार द्वारा स्थापित केंद्र पर इस प्रकार के प्रयोगों का मापन किया जाता है तथा उन्हें प्रमाणपत्र दिया जाता है कि वह कार्य करने के लायक हैं |
(डॉ. कन्हैया झा)
Dr. Kahaiya Jha
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment