मैं हूँ कन्हैया झा, आप देख रहें हैं दृष्टि चक्र
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या में एक बार फिर से बढ़ोतरी दर्ज की गई है | केंद्र एवं राज्य की सरकारे इसको लेकर फिर से सतर्क हो रही हैं |
समाज सुधारक ज्योतिबा फुले के जन्मदिवस के अवसर पर आज से 4 दिनों तक कोरोना का टीका उत्सव शुरू हो गया है | इसका समापन 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती पर होगा | देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सभी राज्यों से जब वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान चर्चा की थी तो इसका आह्वान किया था कि सभी मुख्यमंत्री अपने-अपने राज्यों में इस उत्सव को मनाये तथा यह सुनिश्चित करें की 45 वर्ष से अधिक सभी लोगों को समय से टीका लग जाये जिससे समाज कोरोना से मुक्ति की ओर अग्रसर हो | इस उत्सव का सबसे बड़ा उद्देश्य है अधिक से अधिक लोगों का टीकाकारण करना तथा यह सुनिश्चित करना कि टीके की बर्बादी न हो पाए | इसलिए यदि आप भी 45 साल से अधिक के हैं तो जल्दी से जल्दी कोरोना के टीके को लगवाएं तथा अपने आपको तथा परिवार को सुरक्षित करें |
कोरोना से लड़ने की दिशा में भारत ने विश्व में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है | भारत दुनिया में कोरोना के टीकाकरण के कार्य में सबसे आगे निकल गया है | भारत में अब तक कुल 10 करोड़ लोगों को कोरोना के टिके लग चुके हैं | टीकाकरण अभियान की शुरुआत इसीवर्ष 16 जनवरी को की गई थी | यह उपलब्धि केवल 85 दिनों में प्राप्त की गई है | अन्य देशों की बात करें तो अमेरिका में पिछले 85 दिनों में 9 करोड़ 20 लाख लोगों को कोरोना के टीके लगाये गए हैं, जबकि चीन अभी तक केवल 6 करोड़ 10 लाख लोगों तक ही कोरोना की खुराक पहुंचा पाया है |
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण सरकार ने सख्ती करनी शुरू कर दी है | दिल्ली की सरकारी बसों में अब केवल 17 सवारी को ही बैठने की इजाजत होगी | सरकार ने राज्य में होने वाले सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, खेल-कूद, मनोरंजन, शैक्षिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और त्योहारों के सार्वजानिक आयोजनों पर रोक लगा दी है | दिल्ली सरकार के आदेश के अनुसार किसी व्यक्ति के अंत्येष्टि में अब केवल अधिकतम 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे तथा शादी विवाह समारोह में अधिकतम 50 लोग ही शामिल हो सकते हैं|
अब राजनीतिक चर्चा करते हैं | वेस्ट बंगाल में होने वाला चुनाव हिंसाग्रस्त होता जा रहा है | कुच बिहार में हुई हिंसा के सन्दर्भ में चुनाव आयोग ने अपनी कमर कस ली है | चुनाव आयोग की तरफ से कुच विहार में अगले 72 घंटो तक के लिए राजनैतिक नेताओं की एंट्री पर बैन लगा दिया है | आयोग चाहता है कि पश्चिम बंगाल में निष्पक्ष, हिंसारहित चुनाव संपन्न कराये जाएँ |
पश्चिम बंगाल में 5वें चरण के लिए चुनाव प्रचार बड़ी तेज गति से चल रहा है | सभी राजनैतिक दल अपने प्रचार को बड़ी जोर शोर से कर रहे हैं | 5वें दौर के चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता को संबोधित किया तथा कहा कि भाजपा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सिद्धांतों पर कम करती है तथा राज्य में इसी के आधार पर शांतिपूर्ण माहौल का निर्माण किया जायेगा तथा भ्रष्टाचार और घुसपैठ पर रोक लगाई जाएगी |
दूसरी तरफ TMC की नेता ममता बनर्जी ने नागरिकता संशोधन बिल का विरोध किया| दोनों ही तरफ से आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है |