दुनिया का एकमात्र शिवलिंग जहाँ भस्म की आरती की जाती है. महाकाल शिवलिंग मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में स्थित है. आज सोमवार के दिन हमने इसके दर्शन किये. यह मंदिर शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है. महाकाल दुनिया का एकमात्र दक्षिणमुखी शिवलिंग है. प्रातः तीन बजे से ही यहाँ भस्म आरती शुरू हो जाती है और वैदिक मंत्र, घंटे घरियाल, शंख, भस्म आदि से अलौकिक आरती होती है. बम-बम भोले के जयघोष से पूरा वातावरण शिवमय हो जाता है.