कोरोना से लड़ने के लिए सेना तैयार

देश पर जब जब संकट आता है तो हमारे देश की सेना लोहा लेती है | संकेत के समय में लोगों को बचाना हमारे देश की सेना की पहचान है | संकट चाहे देश के बाहर से हो या देश के अन्दर सभी मोर्चों पर सेना ने सदैव अपना लोहा मनवाया है |

चीफ ऑफ़ आर्मी स्टाफ जनरल एमएम नरवणे आज प्रधामंत्री से मिले तथा उन्हें सेना की तैयारी के बारे में बताया | सेना ने अपने मेडिकल अधिकारीयों को राज्यों में कार्य करने के लिए भेजे हैं | राज्य जब भी जिस प्रकार की मांग करते हैं सेना द्वारा उसे पहुँचाया जा रहा है | 

आज देश में ऑक्सीजन की कमी तथा अस्पतालों में बिस्तरों की कमीं से पूरा देश जूझ रहा है | सभी लोगों के पास सहायता मांगने वालों के फोन आ रहे हैं | क्या नेता, क्या पत्रकार और क्या आम आदमी सबकी हालत लचर होती जा रही है | लोग चाहकर भी एक दूसरे की सहायता करने में सक्षम नहीं हो पा रहे हैं | 

सेना के द्वारा विभिन्न राज्यों में अस्थायी अस्पतालों का निर्माण सेना के द्वारा किया जा रहा है | इन अस्पतालों में राज्य की सहायता से मरीजों का इलाज किया जायेगा | इससे पहले रक्षा मंत्री के आह्वान पर सेवानिवृत मेडिकल अधिकारीयों को भी कहा गया है कि वह इस संकट की घडी में देश की जनता का साथ दें | 

देश में ऑक्सीजन गैस के टेंकरों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने में जहाँ भी आवश्यकता हो रही है सेना कंधे से कन्धा मिलाकर कार्य कर रही है | इस मुश्किल समय में देश में सेना का यह योगदान निश्चित ही सभी के लिए प्रेरणा देने वाला है | 

Dr. Kanhaiya Jha
(डॉ कन्हैया झा )

0 टिप्पणियाँ: