प्रेरक वाक्य

आज़ादी नीचे से शुरू होनी चाहिये. हर एक गांव में पंचायत का राज होगा. उसके पास पुरी सत्ता और ताकत होगी. इसका मतलब यह है हर एक गांव को आपने पाँव पर खड़ा करना होगा. (महात्मा गाँधी)

जब देश स्वतंत्र हो जाता है , तब शक्ति का अधिष्ठान बदल जाता है. तब शक्ति राजनीती में नही , समाज सेवा में रहती है, क्योंकि समाज का ढांचा बदलना होता है. आर्थिक विषमता मिटानी होती है. ये सरे काम सामाजिक क्षेत्र में करने पड़ते हैं. (विनोवा भावे)

ग्राम सभा की मेरी कल्पना यह है कि वह एक ऐसा सम्पूर्ण प्रजातंत्र होगा, जो अपनी अहम् जरूरतों के लिए पड़ौसी पर भी निर्भर नहीं करेगा, फिर भी बहुतेरी दूसरी जरूरतों के लिये-जिनमें दूसरों का सहयोग अनिवार्य होगा-वह परस्पर सहयोग से काम लेगा।(महात्मा गाँधी)

जन सेवा करने वाले को सतत् यह सोचते रहना चाहिए कि हमें किस तरह दूसरों को अधिक सुख दे सकते हैं। इस दुनिया का भार और दुनिया की सारी समस्याओं का हल ढूंढ़ निकालने की जिम्मेदारी हम पर नहीं है। वह तो उस पर है, जिसकी यह सारी लीला है। हमें इतना ही देखना है कि हमारे इर्द-गिर्द के वातावरण में जितनी सुगंध ला सकते हैं, उतनी फैलाने की चेष्टा हम करें। चन्दन यही करता है - खुद घिसता है और दूसरों को खुशबू देता है. (विनोवा भावे )

अन्तः चेतना को जागृत करती महाकाल की भस्म आरती

दुनिया का एकमात्र शिवलिंग जहाँ भस्म की आरती की जाती है. महाकाल शिवलिंग मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में स्थित है. आज सोमवार के दिन हमने इसके दर्शन किये. यह मंदिर शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है. महाकाल दुनिया का एकमात्र दक्षिणमुखी शिवलिंग है. प्रातः तीन बजे से ही यहाँ भस्म आरती शुरू हो जाती है और वैदिक मंत्र, घंटे घरियाल, शंख, भस्म आदि से अलौकिक आरती होती है. बम-बम भोले के जयघोष से पूरा वातावरण शिवमय हो जाता है.


अपना पूर्वोत्तर : एक अविस्मरणीय यात्रा....

उमस भरी गर्मीं और रोज गाड़ियों के ट्रेफिक से दूर मुझे लगभग 15 दिन असम और मेघालय घूमने का मौका मिला. असम में गुवाहाटी, डिब्रूगढ़, तिनसुखिया, समेत अन्य जिलों में जाने का अवसर मिला. इसके आलावा शिलोंग, चेरापूंजी तथा मोसिनराम त्रिसाद भी गया. रात को एक खासी परिवार में रुकने का मौका भी मिला. पूर्वोत्तर भारत में ये मेरी पहली यात्रा थी. मैंने यहाँ की राजनातिक, आर्थिक, सामाजिक व धार्मिक स्थिति को जानना चाहा. यहीं पर पहली हेलिकॉप्टर यात्रा का मौका मिला. इरादा तो सेवन सिस्टर घुमने का था, लेकिन वापिस दिल्ली लोटना है इसलिए नहीं हो पायेगा.

पूर्वोत्तर प्राकृतिक संपदाओं से युक्त राज्य है. यहाँ के बादल, बारिश, पहाड़, नदी, तालाब के किनारे, लोगों को सदा आकर्षित करते रहे हैं. कदम-कदम पर नारियल के पेड़ों की छाँव मन को मदमस्त करती है. 70% प्रतिशत आबादी अभी भी खेती पर निर्भर करती है. कुछ जगहों पर खेती के लिए आधुनिक तकनीकों का सहारा लिया जा रहा है लेकिन अधिकतर आबादी अभी भी पारंपरिक तरीके से ही खेती कर रही है. इन राज्यों की सबसे बड़ी समस्या यहाँ की गरीबी, भ्रष्टाचार, तथा यातायात है. गरीबी के कारण यहाँ की जनता को आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति नहीं हो पाती है. कृषि में पर्याप्त वृद्धि करके यहाँ के लोगों को रोजगार युक्त किया जा सकता है.

अधिकतर आबादी पहाड़ों या गावों में निवास करती है. यातायात व्यवस्था अन्य राज्यों से काफी पिछड़ी है. ट्रेफिक का हाल भी बहुत खराब है. लेकिन यात्री किराया अन्य राज्यों की अपेक्षा बहुत ज्यादा है. जहाँ सामान्यतः 1 घंटा लगना चाहिये वहाँ 3-3 घंटे लगते है. निश्चित रूप से रोड की व्यवस्था अच्छी होने से यहाँ पर विकास की गति भी बढ़ेगी.

सुबह सुबह चिड़ियों की चहक और मन भावक पहाड़ से अंतर्मन में शांति के वातावरण का उठना स्वाभाविक था. आधुनिकता की बेरहम आंधी ने यहाँ के प्राकृतिक संसाधनों का दोहन शुरू कर दिया है. गाँवो की बेशकीमती पहचान धीरे-धीरे मिटती जा रही है. गांवों की सांस्कृतिक पहचान धीरे धीरे कुछ लोगों तक सिमटने लगा है. आम आदमी दिन रात मेहनत करके भी जीवन की मूलभूत आवश्यकता को नहीं प्राप्त कर पा रहा है. लोग बताते हैं कि एक समय जब यहाँ सदा घुमड़ते हुए काले बादल छाये रहते थे. लेकिन आज पहाड़ों में भी धुल भरी आंधी चलने लग गई है.

कन्हैया झा
मास्टर डिग्री : जनसंचार एवं पत्रकारिता, बी.ए.
9958806745 (Delhi)

Surya Aradhna in Cherrapunjee


Dibrugarh, Assam Journey


Kanhaiya Jha : Dibrugarh, Assam Journey on March 2011

Eco Park, Cherrapunji, Meghalay

Cherrapunjee receives rains from the Bay of Bengal arm of the Indian summer Monsoon. The monsoon clouds fly unhindered over the plains of Bangladesh for about 400 km.

Kanhaiya Jha in Cherrapunjee

Eco Park, Cherrapunji, Meghalay

Kanhaiya Jha in Eco Park, Cherrapunji. it's a unique park in cherrapunji.

Bara Pani Shilong (बड़ा पानी शिलोंग)

Umiam Lake, also known as Barapani (Big Water) is a spot around 15 Km from Shillong where a massive hydro-electric dam has been constructed across the Umiam river stream. The Lake is popular for the Water Sport and adventure facilities that it offers. Kayaking, Water cycling/ scooting and boating are a few of the facilities available at the Umiam Lake. The Lake has been developed as a tourist spot by the State authorities and the Meghalaya Tourism Department, runs the Orchid Tourist home overlooking the lake. Don't miss the chance to order a sumptuous spread from the floating restaurant with ferry services.